
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली बाजार स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में मंगलवार को भीरा ग्राम की निवासिनी 40 वर्षीया 6 माह की गर्भवती शारदा देवी पत्नी श्यामदेव राम घर से पेट दर्द होने पर मां व पड़ोसी महिलाओं के साथ ईलाज के लिए गई थी। आरोप है कि संचालक डा अशोक कुमार द्वारा महिला का जौनपुर से आए डॉ अश्वनी यादव द्वारा ऑपरेशन करा दिया गया। नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर महिलाओं ने पुरुष परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजन डाक्टर के विरुद्ध आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे। मौके पर डायल 112 व स्थानीय पुलिस पहुंची। नवजात शिशु को जौनपुर इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि पीड़िता 6 माह की गर्भवती थी डाक्टर द्वारा जबरदस्ती रुपया लेने के चक्कर में महिला का ऑपरेशन कर डीलेवरी करा दिया गया। जिससे दोनों को जान का खतरा हो गया। परिजनों ने लगभग तीन घंटे अस्पताल परिसर में हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत किया। पीड़ित परिवार के अमन कुमार पुत्र स्व रामकुमार ने स्थानीय थाने पर डाक्टर के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी। मौके पर पहुंचे सीएचसी बरदह प्रभारी सोमेश रंजन मिश्रा ने बताया कि महिला के डीलवरी का मामला है। जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी । थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। मौके पर शांति है।