
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत अजमतगढ़ खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक के साथ प्रधानाध्यापक की मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ताला जड़कर कर्मचारी गण जिला मुख्यालय पर एसपी कार्यालय पहुंच गए और एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित कर्मचारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वह अजमतगढ़ खंड शिक्षा कार्यालय में मिड डे मील का प्रभारी है। क्षेत्र अंतर्गत जमीन बेलसर जमीन बेलसर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह आए दिन कार्यालय में गुंडई करते हैं। लेकिन 28 नवंबर को मिड डे मील में जबरन गड़बड़ी करने, फर्जी आंकड़े दर्ज करने का दबाव डालने लगे। सुनील कुमार सिंह के अनुसार उनके साथ जोर जबरदस्ती की जाने लगी। जब पीड़ित ने मना किया तो आक्रोशित प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह निवासी छपरासुलतानपुर थाना जीयनपुर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी प्रधानाध्यापक का सहयोग अजमतगढ़ प्रथम के प्रधानाध्यापक अवधेश यादव द्वारा किया जा रहा था। मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप जिला अधिकारी सगड़ी से की गई थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने की मांग की गई। वहीं जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी गई जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन उसमें भी मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर उनको एसपी कार्यालय आना पड़ा। वही मामले में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विवेचना रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस तरह के मामलों में सबसे पहले विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी के साथ निजी हित को लेकर मारपीट या बदसलूकी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।