

आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित गंगा इंटर कॉलेज के पास मंगलवार की शाम को दो कार की टक्कर हुई थी। जिसमें ऑल्टो कार पर सवार अधेड़ की इलाज के लिए रेफर होने पर आजमगढ़ मंडलीय जिला चिकित्सालय आने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बता दें कि ऑल्टो कार की स्विफ्ट डिजायर कार से टक्कर हुई थी।
फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 42 वर्षीय राज कपूर यादव पुत्र स्वर्गीय चंद्रभूषण मंगलवार की शाम को करीब 3 बजे ऑल्टो कार से 40 वर्षीय अवधेश, 30 वर्षीय लाल दास, 48 वर्षीय सेतु के साथ जगदीशपुर से सरायमीर जा रहे थे। जैसे ही गंगा प्रसाद इंटर कालेज के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टक्कर होने से राज कपूर घायल हो गए थे। आस पास के लोगो के सहयोग से फूलपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। मंडलीय जिला चिकित्सालय आते समय राजकपूर की रास्ते में मौत हो गई। वहीं तीनो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज के पास हादसा
दो कार की टक्कर में घायल एक कार के सवार की मौत
शव का कराया गया पोस्टमार्टम