
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीहा बाजार में धनपति पत्नी जनार्दन निवासी भरकौली पोस्ट मनियारपुर थाना कप्तानगंज अपने मायके बघौरा इनामपुर थाना निजामाबाद में आई हुई थी. आज दिन में निजामाबाद रोड पर दो व्यक्ति अपने झांसे में लेकर कागज की नोट की गड्डी बनाकर देकर बुजुर्ग महिला से उसके कान का झुमका और सोने की चेन छीन लिए. साथ में मुंबई जाने की बात भी कहे. पीड़िता घर पहुंची तो उसने बैग देखा तो पूरी बात समझ में आई. तो पीड़िता ने फरिहा पुलिस चौकी पर पहुंच कर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। फरिहा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है।