बकाया किश्त को लेकर मारपीट और फायरिंग, 11 आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, लोहे के रॉड से हमला करने और पिस्टल से फायरिंग का आरोप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट और हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार को देर रात को उसे समय घटी जब दो पक्ष आपस में बातचीत के दौरान भिड़ गए। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और हवाई फायरिंग भी की गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।। यह पूरा मामला थार गाड़ी के फाइनेंस को लेकर बताया जा रहा है। जीयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित सिंह उर्फ राजवीर सिंह 32 पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह ने फाइनेंस कंपनी से महिंद्रा थार गाड़ी फाइनेंस कराई थी। बुधवार को किस्त से संबंधित समस्या को लेकर फाइनेंस कंपनी की टीम ने अंकित सिंह की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासेपुर में बने यार्ड में लाकर खड़ी कर दी। गाड़ी मालिक और यार्ड के कर्मचारियों के बीच बातचीत के बाद गाड़ी छोड़ दिया गया।
गुरुवार की रात अंकित सिंह यार्ड मालिक के पास गाड़ी खींचने को लेकर शाम को बातचीत करने आए थे। इसी बीच रौनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह अपने 5, 6 साथियों के साथ यार्ड पर आ गए और दोनों पक्षों के बीच कहां सुनी और मारपीट होने लगी। इसी दौरान कौशलेंद्र सिंह उर्फ मिंटू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग भी कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बारे में आजमगढ़ जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि थार गाड़ी की बकाया किस्त को लेकर लोहे के रॉड से मारपीट का मामला सामने आया है। इसके साथ ही कौशलेंद्र सिंह के ऊपर पिस्टल से हवाई फायर करने का भी आरोप लगा है। इस मामले में पांच नाम जाट और छह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *