शुक्रवार ब्लड सेन्टर मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में अर्बा मेनहेन्स(ट्रान्सेसिया बायो मेडिकल प्रा0लि0 ) द्वारा निर्मित मशीन को इन्टास फाउण्ंडेशन ने सी0एस0आर0 फण्ड से मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के ब्लड सेन्टर को डोनेट किया है। उक्त सेल काउन्टर मशीन एडवांस टेक्निक पर आधारित है। इस मशीन में पहले कि अपेक्षा अधिक पैरामीटर दिये हुए है। जैसे- प्लेटलेट लार्ज सेल रेसियों(PLCR) प्लेटलेट लार्ज सेल काउन्ट(PLCC), मेन्जर इन्डेक्स में आयरन डिफिसीएन्सी एनीमिया के सम्भावित कारण को निर्धारित करने में मदद करेगी, आर0डी0डब्लू0 इन्डेक्स- बिटा थैलेसिमिया को डिडेक्ट करेगी, उक्त अर्बा सेल काउन्टर मशीन द्वारा जनरल ब्लड पिक्चर (GBP),कि मेजरमेन्ट करती है। ऐसा प्रोग्राम पूर्व के मशीनों में नही था। ब्लड सेन्टर में रक्तदाताओं कि हीमोग्लोबिन कि जाॅच मैनुवल बेसिस पर कि जाती थी। जिसमें समय लगता था, अब इस अर्बा सेल काउन्टर मशीन से मात्र 01 मिनट में ही रक्तदाता का कम्पलीट ब्लड काउप्ट हो जायेगा। सिंगल डोनर एफरेसिस प्लेटलेट मशीन से एस0डी0पी0 प्लेटलेट निकालने के पहले इस सेल काउनटर मशीन से जाॅच के उपरान्त ही सिंगल डोनर प्लेटलेट निकाली जायेगी। इस मशीन से जनपद के साथ ही पुर्वांचल के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उक्त मशीन का उदघाटन आज दिनांक 20.12.2024 को अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक डा0 बालचन्द प्रसाद मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ द्वारा फीता काटकर सेल काउन्टर मशीन का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर,डा0 सतीश चन्द कन्नौजिया वरिष्ठ परामर्शदाता,डा0 रामकेवल पासवन परिष्ठ परामर्शदाता, डा0 अनिल कुमार प्रभारी अधिकारी ब्लड सेन्टर,डा0 बी0के0 श्रीवास्तव, श्री सुबाष चन्द पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर श्री उमेश चैरसिया एस0एल0टी0,राजनरायन गिरी एल0टी0 आनन्द प्रजापति डाटा आपरेटर तथा कम्पनी अर्बा मेनहेन्स(ट्रान्सेसिया बायो मेडिकल प्रा0लि0 )के इंजिनियर प्रमोद तिवारी तथा ब्लड सेन्टर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।