आजमगढ़ के जिला जज जयप्रकाश पांडे के पिता कन्हैया पांडे (80)का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही दीवानी न्यायालय परिसर में शोक का माहौल हो गया। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडे तथा मंत्री आनंद श्रीवास्तव समेत बहुत से अधिवक्ता जिला जज आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद अंतिम संस्कार के लिए जिला जज अपने पिता के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव कुशीनगर जनपद के गोपालपुर ओझवलिया चले गए। जिला जज के पिता कन्हैया पांडे कुछ दिनों से जनपद में ही अपने बेटे के पास रहने आए थे। शुक्रवार को अचानक अस्वस्थ होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।जिला जज जयप्रकाश पांडे के पिता कन्हैया पांडे कुशीनगर जनपद के गोपालपुर ओझवलिया गांव के निवासी थे। कन्हैया पांडे 2009 में असम के धुबरी में जवाहर हिंदी हाई स्कूल से अध्यापक पद से रिटायर हुए थे। कन्हैया पांडे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके दो पुत्र एक पुत्री है। एक बेटे बिहार के सिवान में डॉक्टर हैं।