





आजमगढ़ : देवगांव क्षेत्र में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। पीड़िता सुदामा देवी पत्नी रामकरन विश्वकर्मा निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव ने प्रार्थना पत्र दिया था। वादिनी के पति को पूर्व से रास्ते के विवाद के रंजिश को लेकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। जिसे ईलाज के लिये टिकरगाढ़ लालगंज ले जाया जहां डाक्टर द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। जहां ईलाज के दौरान पति रामकरन की मृत्यु हो गई। मामले में जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र मोलई और किशन पुत्र जयप्रकाश उर्फ मुन्ना निवासीगण श्रीकान्तपुर (कसड़े) थाना देवगांव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्र0नि0 विमल प्रकाश राय ने सम्बन्धित अभियुक्तगण जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा और किशन को श्रीकान्तपुर गेट के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।