रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन प्रतिभा निकेतन स्कूल अटलस पोखरा के प्रांगण मे किया गया। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी संस्थान के सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले 23 वर्षों से लगातार होते चले आ रहे हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोक नृत्य समारोह का आयोजन इस वर्ष भी 26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। हुनर रंग महोत्सव पूरे देश का एक प्रतिष्ठित समारोह बनता चला जा रहाहै। जिसमें इस वर्ष 14 नाटक व डेढ़ सौ से ऊपर नृत्यो की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी । इस वर्ष जिन प्रदेशों ने अपने आने की स्वीकृति दे दी है उनमें प्रमुख रूप से असम,दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार , छत्तीसगढ़ प्रमुख है। रंग महोत्सव का प्रमुख आकर्षण मशहूर हास्य कलाकार भारतेंदु नाट्य अकादमी 99 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट मंजू बृजनंदन शर्मा, संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से पुरस्कृत अष्टभुजा मिश्र, असम के गुरु हरिराम बोरा सहित कई प्रदेशों के लोक नृत्य होंगे। आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। महोत्सव का प्रमुख संरक्षक डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी प्रबंधक चिल्ड्रन कॉलेज तथा आयोजन का स्वागत अध्यक्ष समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू को बनाया गया। इस प्रेस वार्ता मे अजेंद्र राय रमाकांत वर्मा, सपना बनर्जी, हेमंत श्रीवास्तव गौरव मौर्य,, आदित्य, आकाश यादव, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, , राज पासवान, सहित संस्थान पदाधिकारी उपस्थित थे।