भारतीय जनता पार्टी की 13 फरवरी को होने वाली क्लस्टर बैठक की तैयारी का विधान परिषद सदस्य व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने सोमवार को निरीक्षण किया। बीजेपी के लालगंज जिला कार्यालय व कंधरापुर क्षेत्र स्थित 13 फरवरी के कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बता दें कि 13 फरवरी को होने वाली कलस्टर बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन होगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री व जिला प्रभारी सूर्य प्रताप शाही भी उपस्थित रहेंगे। सोमवार को तैयारी के संबंध में निरीक्षण के अवसर पर गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, माहेश्वरी कान्त पांडेय, राजेश महुवारी, मंडल अध्यक्ष कौड़ियां आशुतोष चौबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
भाजपा लालगंज जिला कार्यालय पर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण
13 फरवरी के होने कार्यक्रम के स्थल पर भी किया गया निरीक्षण
विधान परिषद सदस्य व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने किया निरीक्षण