पुलिस अधीक्षक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किया माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित

Blog
Spread the love

शासन के निर्देशानुसार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष दिनांक- 25.12.2024 से 25.12.2025 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजमगढ़ में श्री अटल जी की फोटो पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही सुशासन पर अटल जी के सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, साइभर अपराध की जानकारी व उससे बचने के उपाय व नयी संहिता में महिलाओं और बच्चों के संरक्षण विषयक प्राविधानों की जानकारी, महिला बीट आरक्षी एवं सहयोगी टीम के द्वारा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक दी गयी है। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व पुलिस आफिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को जनपद आजमगढ़ समस्त थानों के थाना प्रभारियों/ शाखा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों परिसरो में पुलिस बल की मौजूदगी में श्री अटल जी की फोटो लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही सुशासन पर अटल जी के सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, साइभर अपराध की जानकारी व उससे बचने के उपाय व नयी संहिता में महिलाओं और बच्चों के संरक्षण विषयक प्राविधानों की जानकारी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *