
आजमगढ़ में तमाम जनप्रतिनिधि हैं। तमाम सरकारी मशीनरियां हैं। लेकिन शहर में शिवाजी नगर और हरिऔध नगर कालोनी के बीच की खस्ताहालत रोड खतरनाक हो गई है। सोमवार को खराब रोड के कारण बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की जांघ टूट गई। बाइक सवार भाग निकला। पांडेय बाजार निवासी छात्र पड़ा था लोगों ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया। घायल से नंबर पूछ कर घर पर कॉल किया। घायल सड़क किनारे पड़ा रहा। पैर की हालत देख किसी की छूने की हिम्मत नहीं हो रही थी। दो साल पहले बनी रोड को सीवर के नाम पर सत्यानाश कर छोड़ दिया गया।
