तीन दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 40 लाख का नुकसान, धू धू कर जलती रही दुकान, मजबूरी में देखते रहे लोग

Blog
Spread the love

News No 13

सदर तहसील

हैडलाइन:

आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर में पीजीआई गेट के पास शुक्रवार को तड़के दो दुकान में आग लगने से करीब 40 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

जहानागंज थाना क्षेत्र के बडौरा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष गौड़ पुत्र शंभू गौड़ की अमन फाइबर के नाम से दो दुकान थी। अगल बगल दोनों दुकानों में फाइबर के सामान के होलसेल कारोबार के साथ खेल, स्टेशनरी समेत अन्य सामग्री की दुकान थी। चक्रपानपुर पुलिस चौकी व स्थानीय लोगों से संतोष को सुबह करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद पीड़ित जब पहुंचा तो स्थिति देख कर उसके होश उड़ गए थे। मौके पर पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची थी। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। बता दें कि ठंड की इस रात में लोग जब सो रहे थे तब यह घटना हुई। जब तक लोग जागते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की लपट इतनी तेज थी कि लोगों की नजदीक जाने की हिम्मत भी नहीं पड़ रही थी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर में दुकान में लगी आग

चक्रपानपुर पीजीआई गेट के पास दो दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग

आग लगने से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *