755 राजस्व ग्रामों में 54575 घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण, मंत्री दारा सिंह चौहान, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है केंद्र और प्रदेश सरकार

Blog
Spread the love

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तत्वाधान में स्वामित्व योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से देश भर के 50000 गांव में 58 लाख प्रॉपर्टी का वितरण रिमोट का बटन दबाकर किया। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले में भी घरौली वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है सरकार
प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओ, गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लिए “एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान” प्रदान करना है। ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सीमांकन ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का इस्तेमाल करके किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना लागू होने के बाद आबाद भूमि को ड्रोन सर्वे द्वारा विस्तृत डिजिटल मानचित्र तैयार हो जाने से भूमि के विवाद निस्तारण मे सुविधा हो जायेगी। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनी में आबाद भूखण्ड की सही-सही नापी व क्षेत्रफल अंकित रहता है। स्वामित्व योजना लागू हो जाने से आबादी भूमि का उचित सम्पत्ति स्वामित्व दस्तावेज (घरौनी) तैयार हो जाने के कारण विवाद में कमी आयेगी। स्वामित्व योजना लागू हो जाने से ग्रामीणों से उनकी आबादी भूमि का स्वामित्व अभिलेख प्राप्त हो जाने से बैंकों द्वारा आसानी से वित्तीय मदद मिल जायेगी। इससे आबादी भूमि के डिजिटल मानचित्रों का उपयोग करके बुनियादी ढ़ांचे और सेवाओं के लिए बेहतर योजनायें बनायी जा सकती है। जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत विकास पल्हनी के ग्राम पंचायत गेलवारा के लाभार्थी सेतु, बलई, सर्वोत्तम, राजबली, इन्द्रप्रताप, ग्राम पंचायत हाफिजपुर के लाभार्थी सुरेन्द्र, गुड्डु, रामहित, रामपति, बृकेश, हरिकिशुन, श्रीकिशुन, ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर के लाभार्थी सोनु कुमार, अनिल, पंकज वर्मा, रामलखन, अजीत मौर्य, विपिन, ग्राम पंचायत आहोपट्टी के लाभार्थी महेन्द्र को प्रतिकात्मक रूप से घरौनी (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया गया। आज जनपद के कुल 755 राजस्व ग्रामों में 54575 घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का वितरण किया गया। इस अवसर पर दम नवनीत सिंह चहल सीडीओ परीक्षित खटाना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *