आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर का दबदबा देख हैरत में पड़ी पुलिस, जेल से निकलने के बाद हाई प्रोफाइल ड्रामा, पुलिस ने लिया हिरासत में

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र में कभी दहशत के पर्याय रह चुके शिवदास गिरोह के सरगना शिवदास यादव के खासमखास रह चुके हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की बुधवार की रात जेल से रिहाई हाई प्रोफाइल ड्रामा में बदल गई। एसपी ग्रामीण चिराग जैन एसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर की रिहाई के दौरान वहां पर जुटी भीड़ को हटा कर अमरजीत यादव को हिरासत में ले लिया और सिधारी थाने पर पहुंच गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वही बताई जा रहा है कि वाहन की चेकिंग में पुलिस को ₹500000 नगद भारी मात्रा में मिठाई भी बरामद हुई है। देर रात तक चल रहे हाई प्रोफाइल ड्रामा की भनक मिलते ही मीडिया कर्मी भी वहां पर पहुंच गए थे।हालांकि पुलिस मामले में बाद में खुलासा होने की बात कह कर टाल गई। यह बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जौनपुर जेल में बंद अमरजीत यादव की रिहाई हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद होने वाली है उसको आजमगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था आजमगढ़ के इतवारा स्थित जेल से उसकी रिहाई बुधवार की देर शाम को होनी थी। हिस्ट्रीशीटर की रिहाई को लेकर कई लग्जरी गाड़ियां भी जेल के पास पहुंच गई थी जिसमें कई वाहनों में राजनीतिक दलों के झंडे भी लगे हुए थे। अमरजीत का भाई रणजीत और उसकी मां भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *