महाकुंभ में राहुल व प्रियंका के स्नान न करने पर करोड़ों जनता के मन में सवाल: पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, आजमगढ़ में बोले सरकार की श्रद्धालु व आम जनता कर रही तारीफ, विपक्ष को भी मानना चाहिए

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सरकार के प्रबंधन की तारीफ श्रद्धालु और आम जनता कर रही है। इस बात को विरोधी दल के नेताओं को भी मानना चाहिए। यह बातें राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने रविवार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के जाफरपुर मुंडा स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान के कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के मित्र भी मानते हैं कि प्रबंधन महाकुंभ में अच्छा था लेकिन राजनीतिक वजह से वह विरोध कर रहे हैं जो सही नहीं है। महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान मौतों का आंकड़ा विपक्ष द्वारा बार-बार मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर विवाद करना उचित नहीं है विपक्ष कह रहा है कि हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई अगर ऐसा होता तो करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने क्यों आते ? कहा कि इसके पहले भी घटनाएं हुई है इसके बाद सब कुछ ठप हो गया था। इस बार महाकुंभ में भगदड़ के बाद जिस तरह से सरकार ने तुरंत नियंत्रित कर लिया यह प्रशंसनीय है। महाकुंभ को लेकर लोगों की आस्था पर आघात न पहुंचे विपक्ष को यह सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर महाकुंभ को कोई मृत्यु कुंभ को बोलेगा तो जनता उसे पसंद नहीं करेगी। कलराज मिश्र ने कहा कि विपक्ष के लोग भी सनातनी हैं । अखिलेश यादव से लेकर विपक्ष के कई नेता स्नान करने गए थे। लेकिन राजनीतिक दृष्टि से कहीं सत्ता पक्ष को लाभ न हो जाए इस वजह से विपक्षी नेता महाकुंभ को लेकर आलोचना कर रहे थे जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन था। जिसमें करीब 66 करोड लोगों ने डुबकी लगाई। कहा कि गांधी परिवार के किसी सदस्य के महाकुंभ में स्नान न करने को लेकर करोड़ों जनता के मन में यह बात जरूर आई होगी कि इनको आना चाहिए था। महाकुंभ में जल के प्रदूषित होने के विपक्ष के सवाल पर कहा कि गंगा का जल बिलकुल निर्मल था जिसे जल विशेषज्ञ ने आचमन करके बताया था । कहा कि उन्होंने भी बिना किसी वीआईपी प्रोटोकॉल के कुंभ में स्नान किया । गंगा का जल एकदम स्वच्छ था। उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर की कुंभ में स्नान करने से गरीबी बेरोजगारी दूर नहीं होगी की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नहीं जाने पर लोग ऐसा सवाल कर रहे है कि जब चुनाव आता है तो मंदिर जाते हैं और धार्मिक कार्य करते हैं। लेकिन महाकुंभ में क्यों नहीं गए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन का राजनीतिक दृष्टिकोण से क्या प्रभाव पड़ेगा अब यह कह पाना उचित नहीं है क्योंकि सरकार जनता चुनती है और जनता किसे चुनेगी यह वही जानती है।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, महेश्वरीकांत पांडे, सुनील मिश्रा, सुनील राय, पवन सिंह मुन्ना, राकेश सिंह, विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *