अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अपराधी को गिरफ्तार, टप्पेबाजी, धोखाधड़ी कर धार्मिक महिलाओं से करते हैं अपराध, बस्ती से लेकर गाजियाबाद तक किया घटना

Blog
Spread the love

आजमगढ़: थाना कोतवाली व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय 01 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से टप्पेबाजी, धोखाधड़ी की कई घटनाओं से सम्बन्धित कुल 3,51,500 रूपया, एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है। 04 थानों के कुल 07 घटनाओं का अनावरण किया गया। बता दें कि प्र.नि. शशि मौलि पाण्डेय, उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद पटेल, मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पठान अली पुत्र जाफर अली उर्फ शहजान निवासी वादी शाहगंज थाना शाहगंज जिला जौनपुर उम्र 55 वर्ष को आजमगढ़ शहर में राहुल नगर मड्या ठण्डी सड़क से हिरासत में लिया गया तथा कब्जे से ठगी का कुल 351500 रूपया बरामद हुआ। SP हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी
पूछताछ पर बता रहा है कि हमलोग सोने के जेवरात की ठगी करते हैं। हमारा 4 लोगों का गिरोह है। जिसके सदस्य तालिब, वसीम व यासिन उर्फ सुल्तान हैं। हमसभी लोग मिलकर 45 से 50 वर्ष की धार्मिक महिलाओं को व कम पढे-लिखे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। उनको विश्वास में लेकर तथा पूजा पाठ, धर्म आदि तथा तंत्र-मंत्र के माध्यम से पहने हुए व घर में रखे हुए गहनों को शुद्ध करने के सम्बन्ध में बताकर अपनी बातों में उलझाकर बहला फुसलाकर उनके जेवरात ले लेते हैं तथा उनको छोटे छोटे ईंट- पत्थर के टूकड़े एक कागज में लपेटकर धागे से बांधकर वापस देते हैं और उनको यह विश्वास दिलाते हैं कि आपका सभी जेवरात इसी कागज की पोटली में शुद्धीकरण के बाद रख दिया है। इसे घर ले जाकर पूजा पाठ करने के बाद सायं काल खोलियेगा। इस दौरान हम सभी लोग घटना स्थल से दूर निकल जाते हैं। बस्ती अयोध्या फिरोजाबाद रायबरेली आजमगढ़ बिजनौर व अन्य जनपदों में घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *