आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के मित्रसेनपुर के निवासी 65 वर्षीय जगनंदन राजगीर मिस्त्री का काम करते थे।
मंगलवार की शाम को काम करके वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिधारी थाना के बेलईसा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार करने के चक्कर में जगनंदन की साइकिल रेलवे ट्रैक में फंस गई। जगनन्दन को मालगाड़ी के आने की भनक तक नहीं लगी। वह साइकिल को ट्रैक से निकालने में लग रहे। इसी दौरान तेजी से आई मालगाड़ी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही इंजन में फंसकर जगनंदन की मौत हो गई। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जगनंदन के भाई मुन्नीलाल ने बताया कि जगनंदन को कम सुनाई देता था। इसलिए उनको मालगाड़ी के आने का पता नहीं चल सका।
सिधारी थाना क्षेत्र के बेलईसा ओवरब्रिज के नीचे हादसा
रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रैक पर फंसी साइकिल
साइकिल निकालने के चक्कर में मालगाड़ी से हुई बुजुर्ग की मौत