प्रतिपक्ष को नहीं पच रहा सनातन का वैभव, चुनावी हिंदू नहीं गए महाकुंभ कुछ लोग गए तो अंधेरे में लगाई डुबकी, मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : प्रतिपक्ष को जो सनातन का वैभव है वह पच नहीं रहा है और जो भारत की आध्यात्मिक ताकत है, आध्यात्मिक शक्ति है जिसकी स्वीकार्यता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बड़ी है। यह विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है। जो चुनावी हिंदू है जो चुनावी सनातनी हैं वह कुंभ तक भी नहीं जा पाए और कुछ लोग गए तो अंधेरे में डुबकी लगाई तो ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करना है। विपक्ष पर यह प्रहार श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल में आयोजित डॉक्टर कन्हैया सिंह की पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम लोग महाकुंभ के समापन के अवसर पर दो दिन पहले वहां थे जहां सफाई कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत और अधिकारियों का स्थानीय नागरिकों का सम्मान सरकार ने किया है। जिसका अच्छा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है साढ़े सात हजार करोड़ कुंभ के आयोजन में सरकार ने खर्च किया और साढे तीन लाख करोड़ इस महाकुंभ के माध्यम से सरकार को फायदा हुआ है। जो लोग कहते हैं कि काशी, अयोध्या और कुंभ में सरकार बेवजह पैसा खर्च कर रही है आज उनके पास कोई सवाल नहीं है जो जन भावना है उसका हम आदर और सम्मान करते हैं जो सनातन की भावना है जो भारत की परंपरा का मूल है। उसको समृद्ध करने में उसको आगे बढ़ाने में सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी चाहे जिसको जो मन हो वह कहे।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सनातन के बढ़ते वैभव से विपक्ष का पीडीए का फार्मूला दम तोड़ता नजर आ रहा है।
कहा की 2012 से 17 के बीच जब सदन चल रहा हो तब की तस्वीर निकालिए और आज सदन के अंदर की तस्वीर निकालिए जो सीटिंग प्लान है उनकी सरकार में कौन आगे बैठता है कौन मंत्री बनता है और हमारे सरकार में कौन आगे बैठता है उनका पीडीए नंगा होता हुआ नजर आएगा।
आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान 15 से 20 सेंटरों पर कैमरे बंद पाए जाने और विवादित जिला विद्यालय निरीक्षक के रहते परीक्षा कराए जाने के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में आया है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय उच्च शिक्षा मंत्री, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव को जानकारी दी है। जल्द सुधार देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *