




आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर में आबादी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से दीवाल बनवाते समय दोनों पक्षों में कहासुनी होती है और थोड़ी ही देर में यह घटना मारपीट में तब्दील हो जाती है। मनीष कुमार पुत्र सतिराम निवासी जाफरपुर थाना सिधारी ने आरोप लगाया था कि उसकी माता गुड्डी देवी पत्नी सतिराम व नाबालिग भाई अंशू कुमार व बहन सपना व ज्योति कुमारी से आरोपियों का दिनांक 09 मार्च को 02.00 बजे रास्ता बंद करने व दीवार जोड़ने को लेकर विवाद हुआ। गुड्डी देवी के मना करने पर गांव के ही धर्मजीत पुत्र जयमंगल व इन्द्रजीत पुत्र जयमंगल, फुलादेवी पत्नी इन्द्रजीत व सचिन पुत्र इन्द्रजीत व चन्द्रिका पुत्र मंगली ने गुड्डी देवी को बुरी तरह से मारे पीटे। भाई बहन की भी मारपीट कर घायल कर दिये। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आबादी की जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी फरार चार आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और न्यायालय में चार्जशीट भेजी जाएगी। एसपी सिटी का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।