




आजमगढ़ : लेखपाल मण्डल हैदराबाद उर्फ छतवारा तहसील प्रमोद कुमार सरोज पुत्र रामनाथ सरोज ने आरोप लगाया था कि गाटा सं0 360/.09 हे. होलिका दहन व 36/.05 हे. रास्ता खाते की भूमि है । जिस पर रीना राजभर पत्नी मुसाफिर राजभर दूवारा नव निर्मित झोपड़ी तथा ओमप्रकाश पुत्र सत्यदेव राजभर व श्यामनरायन राजभर पुत्र रामदीन राजभर द्वारा जोत बोकर कब्जा किया गया है। इनको कई बार अपना अतिक्रमण
हटाने के लिए कहा गया लेकिन इनके द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।