





आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठाकोली गांव में दो पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन मामले की जांच रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल को सौंपी है । मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें मारपीट की जा रही है । इसकी जांच रौनापार थानाध्यक्ष को सौंप दी गई है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी । सुनते हैं एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस संबंध में क्या कुछ कहा ।