


बता दें कि थाना- जीयनपुर में लूट, हत्या के प्रयास व छेड़खानी में वांछित फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है। दिनांक- 30 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा सम्पूर्णानन्द द्विवेदी निवासी जामेतुल बनात थाना जीनयपुर आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक- 29 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा की लड़की की शादी में विपक्षी राजीव राय पुत्र सतीश राय निवासी जामेतुल बनात थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा अवैध असलहा व धारदार हथियार के साथ पंडाल में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी, जेवरात की लूट तथा जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर पर धारा 34, 323, 506, 427, 336, 354, 307, 392 आईपीसी बनाम राजीव राय उपरोक्त समेत 05 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त राजीव राय पुत्र सतीश राय उपरोक्त फरार चल रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना जीयनपुर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित फरार अभियुक्त राजीव राय पुत्र सतीश राय निवासी जामेतुल बनात थाना जीयनपुर आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 15 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।
लूट, हत्या के प्रयास व छेड़खानी में वांछित फरार अभियुक्त पर इनाम
गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित
एसपी अनुराग आर्य ने थाना जीयनपुर में दर्ज मुकदमा में कसा शिकंजा