





पुलिस और आबकारी टीम को कम्पोजिट शॉप अम्बारी में अवैध तरीके से अवैध देशी शराब की ब्रिक्री की जा रही है। आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अम्बारी स्थित कम्पोजिट शॉप को चेक किया गया तो, एक लकड़ी के तख्त के नीचे से एक पेटी में देशी मदिरा के 13 अदद एसेप्टिक ब्रिक पैक (टेट्रा पैक) विंडीज 2- लाईम ब्राण्ड देशी शराब (मसाला) प्रत्येक 200 ML व ब्रिक्री का 2420 रुपया पाया गया। तथा विदेशी मदिरा के संचित स्टाक में इम्पिरीयल ब्लू ब्राण्ड की 26 बोतल 750एमएल की व 269 पौवा 180 MLकी व रायल स्टैग ब्राण्ड के 09 बोतल 750 ML, 07 अद्दा 375 ML की व वन मोर वोदका ब्राण्ड के 17 अद्दा 375 ML की व 47 पौवा 180 ML की, विस्किन क्राफ्ट ब्राण्ड के 29 पौवा 180 ML की व 03 अद्दा 375 ML की व व वियर के संचित स्टाक में किन्गफिशर ब्राण्ड की 744 केन 500 ML की व 87 बोतल 650 ML की व टूवर्ग ब्राण्ड की 672 केन 500 ML की व कार्ल्स बर्ग ब्राण्ड की 238 केन 500 ML की व बडवाइजर ब्राण्ड की 205 केन 500 ML की व रियोगोल्ड ब्राण्ड की 46 बोतल 330 ML की पाया गया। कम्पोजिट शॉप अम्बारी के अनुज्ञापित परिसर से अवैध रूप से देशी मदिरा की बिक्री किया जाना धारा 60/64 संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम व धारा 318 बी0एन0एस0 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने के कारण कंपोजिट शाप अंबारी के परिसर में संचित वैध विदेशी मदिरा व बीयर को मौके पर दुकान में यथावत रखते हुए दुकान में ताला बंदकर सील किया गया । विक्रेता/अभियुक्त हिमांशु मद्धेशिया पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी एलवल थाना कोतवाली उम्र करीब 25 वर्ष तथा जटाधारी मद्धेशिया पुत्र ओमप्रकाश मद्धेशिया निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली उम्र करीब 30 वर्ष को धारा 60/64 संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम व धारा 318 बी0एन0एस0 के तहत संयुक्त टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।