अवैध तमन्चा, रिवाल्वर, पिस्टल व कारतूस के साथ पांच युवक गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़: बरदह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़कों का गिरोह है जो नाजायज असलहा खरीद कर बेचते है तथा लेकर चलते है, वह आज बौवापार मेन सड़क तिराहे पर इकठ्ठा होने वाले है और वही से ग्राहको से सम्पर्क कर नाजायज असलहे को बेचने वाले है। पुलिस के लोग मोटरसाइकिलों से बौवापार की तरफ चल दिये। बौवापार तिराहे से पहले मोटर साइकिलो को रोककर खडा किया गया। मौके से पांच लडको को मौके पर पकड लिया गया। पहले लडके ने अपना नाम रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज उम्र 20 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर पाया गया। दूसरे ने अपना नाम अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह उम्र 20 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर उम्र 20 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। चौथे ने नाम करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर उम्र 20 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पाचवे ने अपना नाम अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर उम्र 23 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व जिन्दा कारतूस 12 बोर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *