






आजमगढ़ : प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय सठियांव के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया।बच्चो ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम मे आये अतिथियों को पूरे विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद योगा डांस बालिका, एवं बालक और होली गीत पर लोग ताली बजाने को मजबूर हो गये। भारतीय वेश भूषा पर आधारित कार्यक्रम और शिक्षको पर समर्पित कार्यक्रम की भी लोगों ने खूब सराहना किया।
अपने सम्बोधन मे खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे परिषद के बच्चों मे भी प्रतिभा कि कमी नहीं है बस उन्हें तारासने की जरूरत है। हमारे शिक्षक बड़ी मेहनत से बच्चों को सजाते है और उन्हें आगे लेकर जाते है।
बच्चों को एस आर जी जयशंकर सिंह, ए आर पी गण नन्दलाल यादव, विवेक सिंह, धनंजय सिंह, प्रकाश चंद यादव ने भी बच्चो का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम मे वार्डन अर्चना पाण्डेय कंचन यादव, प्रमिला, अनवरी, मंजू, सरिता यादव, अंजूबाला सिंह, किरन यादव, प्रगति श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद चौरसिया और सीताराम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम किया अध्यक्षता सुभाष चंद एवं संचालन नन्दलाल यादव ने किया।