सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ, गोष्ठी का आयोजन कर सड़क पर निकाली गई जागरूकता रैली

Blog
Spread the love

सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों से हो रही मानवक्षति को रोकने को लेकर 15 दिसंबर शुक्रवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ हरिऔध कला केंद्र के सभागार में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान आरटीओ प्रशासन आर एन चौधरी और आरटीओ प्रवर्तन राधेश्याम समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

सभागार में ही गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारियों संग एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और आए दिन होने वाले हादसों के आंकड़ों को रखा। यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जिससे हादसों को टाला जा सकता है। इसके उपरांत हरिऔध कला केंद्र से एक रैली भी निकाली गई जो कलेक्ट्रेट होते हुए अन्य क्षेत्रों में निकाली गई। एडीएम प्रशासन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि सड़क पर कम से कम मानव व आर्थिक क्षति हो।

इसी को लेकर 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें राजस्व, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, पुलिस समेत अन्य विभागों के समन्वय से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं आरटीओ राधेश्याम ने कहा कि प्रत्येक दिन अलग अलग स्थानों पर कैंप का आयोजन होगा जिसमें जागरूक करने के साथ ही आंख व स्वास्थ्य की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *