
आजमगढ़: मार्टिनगंज नगर पंचायत मार्टिनगंज की गौशाला का निरीक्षण सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष को गौ सेवा आयोग महेश शुक्ला, एसडीएम मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार, जिला अध्यक्ष लालगंज भाजपा विनोद राजभर के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। जिसमें चारा व दाना नहीं पाया गया व भंडार गृह देखा तो मात्र लगभग दो कुंतल भूसा पाया गया। गोवंशों की संख्या रजिस्टर में 346 अंकित थी जबकि गिनती करने पर 290 गोवंश पाए गए। सबके सामने ही ट्रैक्टर से जीवित और बीमार गोवंश को खींचकर भूसाभंडार घर के पीछे कर दिया गया। जिस पर किसी की नजर ना पड़े। गौशाला के बाउंड्री के पीछे मृत गोवंशों का ढेर लगा था जिसे कुत्ता और कौवे नोच रहे थे। निरीक्षण में ठंडक शुरू हो जाने पर भी कहीं तिरपाल नहीं पाया गया। जिससे पशुओं को रखरखाव में परेशानी हो रही थी। हौज में पानी गंदा पाया गया। इस संबंध में महेश शुक्ला ने बताया कि डीएम सीडीओ कमिश्नर से फोन पर वार्ता की गई है। गौशाला में व्याप्त भ्रष्टाचार अव्यवस्था गोवंश के प्रति क्रूरता, संख्या से कम गोवंश पाए जाने पर उच्च अधिकारियों को मुकदमा पंजित करने को कहा गया है। अधिशासी अधिकारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। उक्त मामले में दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी भाजपा नेता रामस्वरथ राजभर पुत्र नंदलाल ने मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मार्टिनगंज आशीष राय और एक अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीआरओ संजीव ओझा द्वारा किया जाएगा।
