आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी करवनिया गांव में ससुर ने अपनी एक बहू के नाम पर अपनी अचल संपत्ति बैनामा कर दी। जिसके बाद नाराज दो भाइयों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक अन्य भाई और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी करवनिया गांव निवासी रमेश के अनुसार उसके पिता करीब 25 वर्षों से उसके साथ रहते हैं उनके इलाज से लेकर खानपान व अन्य व्यवस्था वही देखता है। उसके बड़े भाई ओमप्रकाश को उसके पिता ने पढ़ा लिखा कर नौकरी दिलवा दी और वह शिक्षक है। उनके बड़े-बड़े लड़के हैं। वहीं एक अन्य भाई दिल्ली में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। ओमप्रकाश भी अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। इसी में रमेश के पिता ने रमेश की पत्नी के नाम अपनी अचल संपत्ति बैनामा कर दी जिसकी जानकारी होने पर दिल्ली से उसका भाई आया और ओमप्रकाश व उसके तीनों पुत्रों ने रमेश को और उसकी पत्नी को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ससुर ने अपनी देखभाल करने वाली एक बहु के नाम कर दी अचल संपत्ति
दो भाईयों ने परिजनों संग मिल कर एक भाई व उसकी पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी
तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा करवनिया गांव की घटना, घायल जिला अस्पताल में भर्ती