जमीन बेचने के नाम पर 1.30 करोड़ की ठगी, नगद रुपए लेने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन, सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Blog
Spread the love

आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बैराडीह गांव निवासी प्रकाश जायसवाल ने जमीन सौदे में 1.30 करोड़ रुपये की ठगी और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी के निर्देश पर सिधारी थाने में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली पर पांच बिस्वा जमीन खरीदने के लिए 10 अप्रैल 2024 को अमित सिंह सहित अन्य लोगों के साथ सौदा तय हुआ था। इसके तहत उन्होंने 1.30 करोड़ रुपये नकद दिए थे। आरोप है कि अमित सिंह ने जमीन उनके नाम रजिस्ट्री करने के बजाय सोनम पाटिल और धीरज पाटिल के नाम कर दी। पीड़ित का कहना है कि सौदे के दौरान मालियत का पैसा खाते में लेने की बात कही गई थी, जबकि बाकी रकम नकद ली गई। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दिया। प्रकाश ने बताया कि 27 नवंबर 2024 को आरोपियों ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन उसी दिन शाम करीब तीन बजे सिधारी थाने से लौटते समय अमित सिंह और उनके ड्राइवर अश्वनी ने सिधारी स्थित बृजेश पांडेय की वेल्डिंग दुकान पर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने एसएसपी हेमराज मीना से शिकायत की थी।
सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अमित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, मधु सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, महफूज और अश्वनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी रैदोपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *