आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी से 5 फरवरी की शाम करीब 5 बजे कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र अपने घर से निकलकर लापता हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने अगले दिन गुमशुदगी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक लापता छात्रा के बरामद न होने से परेशान परिजन सोमवार को कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंप कर छात्र को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई। पीड़ित पिता मनोज कुमार यादव ने बताया कि उनका पुत्र सूरज यादव 5 फरवरी की शाम को अपनी मां से चाय बनाने को कहा और उसके बाद वह घर से बाहर निकल गया और उसके बाद से लगातार वह लापता चल रहा है। उसके साथ भानु प्रताप नाम के लड़के को देखा गया था। जिससे पूछताछ की गई तो उसने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। पीड़ित परिजन तभी से काफी परेशान हैं। आजमगढ़ से निजामाबाद तक सूरज की खोजबीन की गई लेकिन वह अभी तक मिल नहीं सका है।
शहर कोतवाली के हीरापट्टी से 5 फरवरी से लापता छात्र नहीं मिला
बरामद करने की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने लगाई गुहार
पीड़ित परिजनों ने डीएम को कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन