





आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में अबू उमर आजमी नाम के हैंडल पर भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे गए, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि वीडियो में कही गई बातें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पाई गई हैं। आरोपी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।