मंगलवार को श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लालगंज, आजमगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय से लेकर प्राथमिक विद्यालय टीकरगाढ़ तक, ग्रामीण न्यायालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास एवं मलिन बस्ती में जागरूकता रैली निकाली गई। छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही बड़ों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं ने जाति पर न धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर, एक रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इत्यादि नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ बिपिन सिंह के नेतृत्व में यह जागरूकता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह, डॉक्टर अनन्त यादव, अशोक सिंह, दिलीप, शुभम गिरी, संतोष यादव, राजनाथ सिंह, फेंकू यादव, शमशाद समेत अन्य उपस्थित थे।
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से निकली रैली
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान निकाली गयी रैली
छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को किया गया जागरुक