फांसी पर लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, बगल में फेंका टूटा मोबाइल और टूटा सिम बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मेहनजापुर थाना क्षेत्र के मठ बैजनाथपुर गाँव में शुक्रवार को युवती का शव पेड़ से फंदे पर लटका था। लोग सुबह खेत की तरफ पहुचे तो गाँव के बाहर पेड़ पर लड़की का शव लटका देखकर सन्न रह गए। सूचना के बाद गाँव में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में शव की पहचान मठ बैजनाथपुर की शीतल गौड़ ( शिट्टू ) उम्र 18 वर्ष पुत्री मिश्री गौड़ के रूप में हुई। शीतल 3 बहन एक भाई मे दूसरे नंबर पर थी। शीतल मिर्जापुर के बैजल बघेल इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि शव के पास ही शीतल का मोबाईल तोड़ के फेका गया था व सिम को भी तोड़ दिया गया है| शीतल बीती रात तक अपने स्कूल के सिलेबस को कम्प्लीट कर रही थी। बीती रात लगभग 2 बजे जब शीतल का माँ उठी तो शीतल अपने बिस्तर पर नहीं मिली। लोग खोजबीन कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ लालगंज, थाना प्रभारी मेहनाजपुर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *