आजमगढ़ में चोरों का धावा, शहर के बीच मोबाइल के शोरुम में रात के अंधेरे में छत से घुसकर लाखों की कीमत के 25 नए ब्रांडेड स्मार्टफोन और कई टैबलेट की चोरी

Uncategorized

आजमगढ़: सर्द रात के अंधेरे में जहां सभी लोग दुबक कर सो रहे हैं वहीं चोर सक्रिय हो गए हैं। अभी तक ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस के साथ ही आम लोगों के नाक में दम कर रखा है, वहीं अब आजमगढ़ शहर के बीचो-बीच चोरों ने धावा बोला है। मातबरगंज स्थित मोबाइल शोरूम में रात में छत के सहारे नीचे आकर चोरों ने करीब 25 की संख्या में नए ब्रांडेड स्मार्टफोन की चोरी कर ली और साथ में कुछ नए टैबलेट भी ले गए। गुरुवार को दिन में जब दुकान खुली तब घटना का पता चला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दुकान मालिक मनोज कुमार ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स तत्काल पहुंची। पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचे मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन का कार्य किया। मामले में एलवल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि छानबीन जारी है। कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाएंगे। सबसे खास बात यह है कि घटनास्थल से एलवल पुलिस चौकी और शहर कोतवाली दोनों बहुत नजदीक है। घनी आबादी का इलाका है। यह शोरूम अभी नया खुला था। इसके बाद भी बड़ी चोरी हो गई। पुलिस की चुनौती और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *