![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-13-23-25-52-57_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg)
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवल में मंगलवार की शाम को एक पुत्र के घर पर रह रहे बुजुर्ग की संधिग्ध हालत में मौत हो गई। दूसरे पुत्र के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौत पर आशंका जताई। जिसके बाद कंधरापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
टंडवल निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसके दादा राजबली राम उसके हिस्से में ही रहते थे। लेकिन इधर एक माह से वह अपने सबसे बड़े पुत्र हरिद्वार राम के घर रह रहे थे। जबकि पिछले चार दिन से हरिद्वार राम का पुत्र शराब पीकर बुजुर्ग दादा से गाली-गलौज कर रहा था। इसके बाद अचानक से राजबली राम की मंगलवार की शाम को मौत हो गई। सुनील कुमार के अनुसार उसको आशंका हुई कि उसके दादा की हत्या भी हो सकती है। इसलिए उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और मामले में तहरीर भी दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया।