दूल्हे के पिता से नकदी भरा बैग छीनने के मामले में पुलिस ने अंबेडकर नगर निवासी एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 अन्य फरार, तमंचा, बाइक, नकदी बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : थाना अतरौलिया की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के लोहरा स्थित एक मैरेज हाल से दूल्हे के पिता से पैसों से भरे बैग की छिनैती करने के मामले में 01 अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा 15,200 रूपये नगद बरामद किया गया। बता दें कि दिनांक 20 अप्रैल 2025 को वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर प्रसाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, थाना कटका, जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि वह अपने पुत्र प्रेमसागर की शादी हेतु बारात लेकर उमंग मैरिज हाल, ग्राम लोहरा, थाना अतरौलिया आये थे। 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मैरेज हाल के गेट के पास से वादी के पैसों से भरे बैग को छीनकर लेकर भाग गये। अभियुक्तों कुलदीप उर्फ डूबकी लोना पुत्र मायाराम लोना उर्फ छुन्नीपाल लोना, साकिन शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर, उम्र 19 वर्ष, गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर और टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, ग्राम अचलीपुर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये, जिन्हें रुकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस बल द्वारा मौके पर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 02 व्यक्ति फायरिंग करते हुये भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम कुलदीप उर्फ डूबकी लोना बताया गया। बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों साथी मिलकर थाना अतरौलिया क्षेत्र के उमंग मैरिज हाल के पास बारात मालिक के हाथ रुपयों से भरे हुये बैग को छीनकर भागे गये थे, जिसमें कुल 62,000 रूपये था जिसको हम लोगों द्वारा आपस में बाट लिया गया जिसमें मेरे हिस्से में 20,000 रूपया मिला था, जिसमे से कुछ रुपये खर्च हो गए , शेष पैसा मेरे पास से जो मिला है उसी छिनैती का 15,200 रूपया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *