
आजमगढ़: दिनांक 14 नवंबर 2025 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती को
बाल दिवस के रूप में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, आजमगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना-सभा में चेयरपर्सन श्रीमती तरननुम खानम द्वारा स्वतंत्र
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। जिसमें श्रीमती तरननुम
खानम के साथ प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह जी एवं सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं समस्त
छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
सुबह की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं द्वारा पं0 जवाहर लाल नेहरू जी जन्मदिवस के अवसर पर
भाषण तथा गीत प्रस्तुत किए गए ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0.
प्रधानमंत्री स्व० जवाहर लाल नेहरू के जीवन और उनके देश के प्रति किये गए कार्यों एवं योगदान पर
प्रकाश डाला ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पा (80९5, निभाते फ़ापापा (णाफृलीपंणा
(वाकाता & छान), ड०ए/ फुण्णा पबाथा। के अन्तर्गत एकल, उफहां, फिका और रोल मॉडलिंग आदि
कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को केक वितरण किया गया।
