मोटर साईकिल सवार लोगों को हेलमेट के प्रति सचेत करने को लेकर मार्ग दुर्घटना के बाद हालात का किया सजीव प्रदर्शन

Uncategorized

आजमगढ़: यातायात माह – 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी यातायात शुभम तोदी के निर्देशन में अग्रसेन चौराहे पर दुर्घटना का संजीव प्रदर्शन (Live Demonstration) कर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग, सड़क सुरक्षा उपायों तथा यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई एवं आमजन को जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही यातायात माह को प्रभावी बनाने तथा सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु स्थानीय प्रधानों, ईओ एवं नगर पालिका के सहयोग से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क पर बने गड्ढों को भरने का विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आज कुल 347 गड्ढों को भरकर यातायात सुगम एवं सुरक्षित किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा जनभागीदारी के साथ चलाया गया यह अभियान जनपद में सड़क सुरक्षा, दुर्घटना रोकथाम तथा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *