आजमगढ़ में शिवपाल यादव ने बोला भाजपा पर हमला, डबल इंजन की सरकार में किसान नौजवान सभी परेशान, कफ सिरप कांड में कड़ी कार्रवाई की मांग

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के त्रिपुरारपुर गांव में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश और केंद्र की सरकार पर निशाना चाहते हुए सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब किसान नौजवान सब परेशान हो रहे हैं। सरकार ने जो भी वादे किए थे एक भी वादे पूरा नहीं किया है। या सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। प्रदेश और देश में भ्रष्टाचार चरम पर है बिजली के स्मार्ट मीटर बहुत तेजी से भाग रहे हैं। सपा महासचिव ने कहा कि डबल इंजन सरकार के 10 वर्ष से अधिक के समय पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी जनता से किए गए वायदे अभी भी अधूरे हैं।

SIR की आड़ में कटे वोट
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि SIR की आड़ में बड़ी संख्या में वोट काटे गए। इसके बाद भी आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। वही प्रदेश के बहुत चर्चित कफ सीरप कांड पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने निष्पक्ष जांच कर कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर सगड़ी विधायक एच.एन. पटेल, मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *