





आजमगढ़ : थाना सिधारी की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी में करनपुर पुलिया के पास से अपराधी उपेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम पक्खनपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष तथा अंकित पाल पुत्र कैलाश पाल ग्राम भटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 01 स्वराज ट्रैक्टर व ट्राली, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया। 18 मई 2025 को वादी रामचन्दर यादव पुत्र लक्ष्मी यादव साकिन करनपुर थाना जहानागंज द्वारा थाना सिधारी पर तहरीर दिया था। दिनांक 16 मई 2025 की रात्रि में समय 11 बजे से 01 बजे के मध्य डेन्टल कालेज के सामने इटौरा से ट्रैक्टर को किसी के द्वारा चुरा लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपेन्द्र यादव तथा अंकित पाल द्वारा बताया गया कि हम लोग व हमारे साथी मिन्टू यादव पुत्र बेचन यादव निवासी शेखपुर परसपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर व शिवम पाल जो अपने नाना सुन्नर पाल निवासी भटारो जनपद गाजीपुर के यहां रहता है उसके घर के बारे में हम लोगों को नहीं मालूम है। ये ट्रैक्टर हम चारों लोग इटौरा डेण्टल कालेज के सामने से चुराकर छतवारा, हुसैनगंज, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा से बैठौली होते हुए हाफिजपुर चौराहे से जीयनपुर अजमतगढ होते हुए अमिलो से घोसी से मरदह से जखनिया में शेखूपुर परसपुर गांव में साथी मिन्टू यादव के ट्यूबेल पर छुपाकर रखे थे। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । हम लोग गाड़ियों को चुराकर बेचकर बराबर बराबर पैसा बांटकर अपना जीवन यापन करते हैं । इसके पहले भी हम लोग छोटी मोटी चोरी किये लेकिन पकड़े नहीं गये। आज हम लोग मुख्य मार्ग से न जाकर लिंक रोड़ होते हुए करनपुर पुल से नहर पकड़कर हम लोग गांव गिरांव होते हुए अम्बेडकरनगर में जाकर ट्रैक्टर ट्राली को बेच देते जो भी पैसा मिलता उसे हम लोग बराबर बांट लेते। इससे पहले पुलिस के लोग इटौरा तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि क्षेत्र से रामचन्दर यादव का इटौरा से जो ट्रैक्टर चोरी हुआ था उस ट्रैक्टर को सुम्भी बाजार की तरफ से 04 व्यक्ति लेकर आ रहे हैं करनपुर पुलिया से नहर वाली रोड़ पकड़कर अम्बेडकरनगर की तरफ ले जाकर कहीं बेचने के फिराक में हैं । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर सभी पुलिस वाले करनपुर पुलिया के पहुंचकर आने वाले ट्रैक्टर का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया । मुखबिर खास के निशानदेही पर उस ट्रैक्टर को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर पर से दो व्यक्ति कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस वालों द्वारा ट्रैक्टर को रूकवाकर उस पर बैठे उपेन्द्र यादव तथा अंकित पाल को पकड़ लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ । अभियुक्त उपेन्द्र यादव के कब्जे से 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।