





आजमगढ़ : कोटिला चेक पोस्ट स्थित एपीएस रेसिडेंशियल एकेडमी फॉर नीट प्रिपरेशन में आज प्रवेश परीक्षा 2025-26 उपरांत हुआ काउंसलिंग सत्र का आयोजन। इस सत्र में कुल 30 छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 28 छात्रों ने प्रवेश लिया। चयनित छात्रों में से 14 इंटीग्रेटेड बैच में और 14 रीपीटर बैच में शामिल किए गए।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का माहौल सकारात्मक और
उत्साहपूर्ण रहा। काउंसलिंग सत्र में कई प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य अतिथियों
ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:
डॉ. जावेद अख्तर (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ)
डॉ. मोहम्मद कलीम (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ)
डॉ. नदीम अहमद (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ)
डॉ. नईमा आफरीन (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
कार्यक्रम में एपीएस एकेडमी के निदेशक डॉ. गयास असद खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं, बल्कि एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहाँ विद्यार्थी आत्मविश्वास, पिन और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ सकें। यह एकेडमी बच्चों के शैक्षणिक और नैतिक विकास दोनों पर ध्यान देती है।” संस्थान के सचिव सीए मोहम्मद नोमान ने भी इस अवसर पर कहा, “हम चाहते हैं कि छोटे शहरों के होनहार विद्यार्थी भी नीट जैसी परीक्षाओं में सफल होकर देश की सेवा करें। हमारी कोशिश है कि उन्हें बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाएँ और मार्गदर्शन यहीं मिले।”
उपस्थित डॉक्टरों और अतिथियों ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा की गाए अनुशासन: समय प्रबंधन और लक्ष्य
के प्रति समर्पण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन कोऑर्डिनेटर महफूज अहमद द्वारा किया गया। एपीएस रेसिरडेंशियल एकेडमी का उद्देश्य छात्रों को मुफ्त शिक्षा, रहने एवं खाने की उत्तम व्यवस्था, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान करना और एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है। आज का आयोजने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।