





आज़मगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में त्रिवेणी पुल के नीचे अधेड़ की लाश और एक अन्य के घायल मिलने की जानकारी मिली। 50 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र रामआसरे औंधे मुंह पड़ा था वहीं बगल में ही 45 वर्षीय बृजेश पुत्र तुरंती निवासी गण टीकापुर थाना तहबरपुर पीठ के बल बेहोश पड़ा था। दोनों के ऊपर मोटर साईकिल पड़ी थी। पास में मिले आधार कार्ड से पहचान की गई। शव को कब्जे में ले लिया गया जबकि घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। सूचना के बाद परिजन भी पहुंचे। बताया जा रहा है दोनों चचेरे भाई हैं। बृजेश की तबियत सही नहीं रहती। उसको जौनपुर के गौराबादशाहपुर में सोखा ओझा को दिखाने के लिए अच्छेलाल सोमवार को 12 बजे ले गया था। शाम पांच बजे के बाद संपर्क नहीं था।