




आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना पुलिस ने किशोरी और उसकी सहेली को भगाने वाले को गिरफ्तार किया है। दिनांक 11 दिसंबर 2024 को पीड़ित द्वारा तहरीर दिया गया कि के दिन पूर्व उसकी नाबालिग लड़की व उसकी सहेली जो जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार गयी थी। वहीं से दोनो लडकियों को अभियुक्त अजय देवगन पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल लोना निवासी ग्रा0 लतीरपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर भगा ले गया है। बाद में पीडिता व उसकी सहेली बरामद किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की बरामदगी बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में एक अन्य अभियुक्त रिसाल उर्फ पप्पू पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल निवासी लतीरपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम भी प्रकाश में आया। उ0 नि0 विवेक कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त अजय उर्फ अजय देवगन पुत्र सुरेश उर्फ भग्गल को खालिसपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।