आजमगढ़ के राजकीय आईटीआई ग्राउंड पर गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समारोह पूर्वक 551 जोड़ों की शादी धूमधाम से कराई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़े जनपद के सभी 22 ब्लॉक से आए थे। वर और वधू का ब्लॉक से लेकर जिले स्तर पर सत्यापन करने के बाद यह सामूहिक विवाह का हिस्सा बने। सामूहिक विवाह के बाद वधू के बैंक खाते में 35 हजार रुपए समाज कल्याण विभाग की तरफ से भेजा जाएगा। इसके अलावा 10 हजार रूपये कीमत का जेवर व अन्य उपहार दिया गया। वही ₹6 हजार रूपये कार्यक्रम में जलपान व अन्य व्यवस्था को लेकर खर्च किया गया। कुल 51 हजार रुपए सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े के लिए इस शादी में मिले हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए मानो लोगों जिले से आए लोगों की जन सैलाब उमर पाड़ा इस दौरान सांसद ने अपने भोजपुरी लोक गीतों से भी लोगों को खूब झुमाया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार की जो भी लोक कल्याण योजनाएं हैं उससे कोई छूट न जाए इसलिए सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। सुनते हैं सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने क्या जानकारी दी।
राजकीय आईटीआई ग्राउंड पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 551 जोड़ों की हुई शादी
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रहे मुख्य अतिथि