06 जून को जिले के सभी उप डाक घर में होगा आधार में सभी प्रकार के संशोधनों का कार्य, प्रधान डाक घर में भी होगा कार्य, हो रही थी भारी परेशानी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ – प्रवर अधीक्षक डाकघर मण्डल आजमगढ़ वीके पाण्डेय ने बताया है कि जिले के लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। आधार कार्ड बनाने के लिए डाकघरों में हो रही भीड़ को देखते हुए डाक विभाग विशेष अभियान चलाकर आगामी शुक्रवार को आधार कार्ड नामांकन व अपडेशन का कार्य करेगा।
यह एक दिवसीय अभियान आजमगढ़ मंडल मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में 6 जून 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा जिले के अन्य उप डाकघरों में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलाया जायेगा, जिसमे अतरौलिया, कोयलसा, लाटघाट, लालगंज, जहानागंज, मुबारकपुर, बिलरियागंज, मेहनगर, तरवा, मेहनाजपुर सहित सभी उप डाकघर शामिल हैं। प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि डाकघरों मे नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *