आजमगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी सक्रियता से कार्रवाई करने में जुटी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में भयमुक्त व शांतिपूर्वक मतदान को लेकर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता व शहर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ककरहटा, हाफिजपुर, उकरौड़ा, मनचोभा समेत अन्य ग्राम पंचायत में पहुंचकर वहां के लोगों से मिलकर व बैठक कर आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। वहीं यह भी कहा कि जो भी अराजक व अपराधी तत्व हैं चुनाव से पहले उनके ऊपर नकेल कसी जाएगी। ताकि लोग बिना किसी दबाव के भय मुक्त होकर मतदान कर सकें। वहीं लोगों से उनके क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि व अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली गई। किसी भी प्रकार की सूचना को देने के लिए सीयूजी मोबाइल नंबर व डायल 112 पर कॉल करने को कहा गया। अफवाहों से सावधान रहने को कहा गया।
एसडीएम सदर व शहर कोतवाल के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
ककरहटा समेत अन्य अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर दी गई जानकारी
लोकसभा निर्वाचन को लेकर किया गया ग्रामीणों से संपर्क, की गई बैठक