खेसारी लाल की हार के बाद से बतासा चाचा को मिल रही है जान माल की धमकी, भोजपुरी फिल्मों के हास्य कलाकार ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, मुकदमा दर्ज करने की मांग

Uncategorized

आजमगढ़: भोजपुरी फिल्मों में बतासा चाचा के नाम से प्रसिद्ध हास्य कलाकार मनोज सिंह टाइगर पुत्र उदय नारायण सिंह निवासी ग्राम जमुहट तहसील फूलपुर पवई जनपद आजमगढ़ ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
उनका आरोप है कि बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े भोजपुरी फिल्मों के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव की हार के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव द्वारा राम मंदिर और सनातन धर्म पर लगातार की जा रही टिप्पणी पर उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराया था। जिससे खेसारी लाल यादव के समर्थक नाराज है और अब वही समर्थक मुझे 15 नवंबर की रात से ही लगातार फोन करके और वॉइस मैसेज भेज करके मां बहन बेटी की गाली देते हुए चुनौती दे रहे हैं कि चुनाव में जो खेसारी जी के खिलाफ तुमने बोला है उसके लिए तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा। मनोज सिंह टाइगर का कहना है कि उनका जीवन सार्वजनिक है अभिनय के सिलसिले में कभी भी कहीं भी आना जाना होता है। ऐसे में खुलेआम चुनौती देने वाला अज्ञात कभी भी मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी घटना करा सकता है।
एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में भोजपुरी फिल्मों के हास्य अभिनेता ने मांग किया कि मुकदमा दर्ज करके अज्ञात धमकी देने वालों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे कि उनके जान माल की सुरक्षा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *