जे डॉन वास्को स्कूल में संस्थापक स्व अरविंद राय की पुण्यतिथि पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता संग रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Uncategorized

आजमगढ़: जे डॉन वास्को स्कूल में 26 नवंबर 2025 को विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अरविंद राय की पुण्यतिथि पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ एक रक्तदान शिविर का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शुभम शुक्ला एवं ज्योति राय , माता प्रसाद राय, दीपक यादव एवं सिद्धार्थ यादव चांदनी राय विनोद यादव, अनुपमा मैम, गरिमा मैम, राधा कृष्ण राय एवं समस्त अध्यापकों के सहयोग से किया गया।

खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पूरे मैदान में उत्साह का माहौल रहा।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिक्षकों, अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का संचालन स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया।

जे डान वास्को स्कूल के खेल प्रतियोगिता में चार हाउस के बच्चे थे और सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक क्रिकेट खेला जिसमें रमन और विवेकानंद हाउस के बच्चों ने प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक से लेकर उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में भाग लिया। दर्शकों ने बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रबंधक महोदय राम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से छात्रों में अनुशासन एवं अच्छे स्वास्थ्य का विकास होता है और रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। विनय राय, जितेन्द्र बहादुर राय, छेदीलाल यादव, छोटेलाल यादव, अतुल राय, मुन्ना यादव, वेदप्रकाश राय, पवन राय, महाप्रधान जयप्रकाश यादव, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे तथा विद्यालय परिवार ने दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *