आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार के पास मदनपट्टी चौराहे पर सोमवार की दोपहर को सब इंसपेक्टर की अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें कई घायल हो गये। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक उस्मान गनी खान अम्बेडकर नगर जिले में तैनात हैं। वे अपनी निजी कार से सरकारी कार्य हेतु जनपद आजमगढ़ आ रहे थे। घायलों को लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया।

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार के पास मदनपट्टी चौराहे पर सोमवार की दोपहर को सब इंसपेक्टर की अनियंत्रित कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें कई घायल हो गये। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक अम्बेडकर नगर जिले में उप निरीक्षक पर में तैनात हैं। वे अपनी निजी कार से सरकारी कार्य हेतु जनपद आजमगढ़ आ रहे थे। घायलों को लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। कार दुर्घटनाग्रस्त होकर वहीं खड़ी हो गई। कार चालक फरार हो गया। कार में एक पुलिस की तरफ से जारी आई कार्ड मिला।